कन्नौज: बाल सांस्कृतिक लान को शुरू कराने के लिए सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

बाल सांस्कृतिक लान को शुरू कराने के लिए सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

✍️कन्नौज रिपोर्टर पुष्कर शर्मा
कन्नौज l बाल दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी रोड पर बंद पड़े बाल सांस्कृतिक लान को शुरू कराने के लिए वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित दर्जनों समाजवादियों ने धरना प्रदर्शन किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में गैस एजेंसी रोड पर मौजूद बंद पड़े बाल सांस्कृतिक लान को आज बाल दिवस पर चालू करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया । इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रदेश और देश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आज देश मे बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। परन्तु प्रदेश की सरकार के काम नन्हे मुन्ने छात्रो के लिए सपा सरकार में बन रहे बाल सांस्क्रतिक लॉन को जिस तरह बंद करने का काम किया है । उससे प्रतीत होता है उन्हें देश के होनहारों के विकास से कोई सरोकार नही है। जिस बाल सांस्क्रतिक लान में नन्हे मुन्ने की हंसी गूजनी चाहिये थी । उसमें जानवरो का गोबर चारो तरफ बिखरा दिखाई पड़ रहा है । इससे तो एक कहावत सही बैठती है। जिनके पैर न बीमाई वो क्या जाने पीर पराई। जिनके खुद की औलादे नही है वो दूसरो की औलादो के सुख दुःख को क्या जाने। इस मौके पर संजय दुबे , अमित मिश्रा , सत्येंद्र यादव , बलवीर , राजू नागर , अनुराग , सभास द वीर पाल , सभासद राकेश कठेरिया , राम वीर , संजय , प्रधान रानू सक्सेना , दीपक यादव ,धर्मवीर पाल , सुरेन्द कुशवाहा , दिवारी लाल कुशवाहा , गौतम , कल्लू शर्मा , रंजीत दिवाकर , सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व मधूमेह् दिवस पर रोटरी क्लब रायल फिरोजपुर ने फ्रांससिस मिशन अस्पताल में मधूमेह जॉच का तीसरा मेडिकल चेक अप शिवर लगया गया

Mon Nov 14 , 2022
विश्व मधूमेह् दिवस पर रोटरी क्लब रायल फिरोजपुर ने फ्रांससिस मिशन अस्पताल में मधूमेह जॉच का तीसरा मेडिकल चेक अप शिवर लगया गया। फिरोजपुर 14 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= शिविर में डिप्टी पुलिस कप्तान विजलेंस राज कुमार सामा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। इस अवसर पर उंहोने […]

You May Like

advertisement