Uncategorized
आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक श्री जहारवीर बाबा मंदिर बदायूं रोड़ विश्व नाथ पुरम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बनने जा रहा है श्री श्री जाहरवीर बाबा मंदिर, जिसका निर्माण कार्य श्री श्री जाहरवीर बाबा ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा है। यह भव्य मंदिर बदायूं रोड, विश्वनाथ पुरम, बरेली में तेजी से निर्माणाधीन है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर का निर्माण बाबा जाहरवीर जी की कृपा से हो रहा है और इसका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को एक दिव्य आध्यात्मिक केंद्र उपलब्ध कराना है, जहाँ श्रद्धालु बाबा की आराधना और दर्शन कर सकें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर के निर्माण से न सिर्फ धार्मिक माहौल मजबूत होगा बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।