Uncategorized
लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 26 जुलाई : लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल में तीज का पर्व बड़े ही उत्साह और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में तीज गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने त्योहार का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर सोनिया ने बच्चों को तीज पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि यह त्योहार विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों द्वारा मनाया जाता है और यह हरियाली, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है। उन्होंने बताया कि तीज के माध्यम से हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। स्कूल एम्.डी पंकज अरोड़ा ने स्कूल स्टाफ और बच्चो को साधुवाद दिया।
स्कूल के बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में।




