अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोजपुर छावनी प्रधान अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में नवकार्यकरणी के पदाधिकारीयों को उनके दायित्व सौंपे गए और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी से करवाया गया अवगत

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोजपुर छावनी प्रधान अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में नवकार्यकरणी के पदाधिकारीयों को उनके दायित्व सौंपे गए और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी से करवाया गया अवगत
(पंजाब) फिरोजपुर 09 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोजपुर छावनी की नए सत्र की पहली मीटिंग 08 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को होटल सवेरा में प्रधान अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिस में आए हुए सभी सदस्यों का भव्य स्वागत करते हुए उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नवकार्यकारणी के सदस्यों की सूची जारी की और साथ ही पद अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए और उन्हें उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत करवाया गया। सरप्रसत लाल चंद गोयल, डायरेक्टर एवं वरिष्ठ उप प्रधान पंजाब हरीश गोयल, डायरेक्टर अशोक मित्तल,प्रवीण सिंगला,विनोद अग्रवाल, प्रधान अशोक गुप्ता सचिव विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सह-सचिव पवन कासल, सह-कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग और वरिष्ठ उप-प्रधान सुशील गुप्त, उप-प्रधान विजय गुप्ता,ललित मोहन गोयल,बालकृष्ण गोयल,गोविंद राम अग्रवाल,अनिल जिंदल, विशेष सलाहकार नंदकिशोर गुगन, सलाहकार राहुल छारिया,राम अवतार बांसल,सुनील जैन,अविनाश गुप्ता,राकेश अग्रवाल ,कानूनी सलाहकार अनिल अग्रवाल, लेखापरीक्षक अनूप मित्तल, युवा प्रधान जितेश अग्रवाल सहित 30 और सदस्य कार्यकारिणी में शामिल कर 55 सदस्यों की कार्यकारिणी का संगठन किया गया।
जिसमें प्रधान द्वारा समाज की आगामी उन्नति के लिए सभी सदस्यों के सहयोग के लिए सभी से निवेदन किया गया और सभी उपस्थित सदस्य गणों द्वारा उनके आग्रह पर एकजुट होकर कार्य करने का विश्वास जताया गया। नव चयनित कमेटी को सभी द्वारा प्रेम पूर्वक आशीर्वाद और बधाइयां देकर मीटिंग का समापन किया गया।