सौंदर्यीकरण के लिए सभासद ने उठाई मांग,उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र
सौंदर्यीकरण के लिए सभासद ने उठाई मांग,उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र
जलालपुर। अम्बेडकर नगर। सरकार नगरों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 13 के सभासद अजीत निषाद ने उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल को नगर में सौंदर्यकरण के लिए पत्र दिया। उन्होंने बताया कि थाने के सामने स्थित दुर्गा माता का मंदिर अतिक्रमण के चपेट में हैं,इस मंदिर को सुरक्षित करते हुए इसके सौंदर्यीकरण के साथ साथ यहां एक भव्य तिरंगा लगवाया जाए। मेरे वार्ड में श्री शीतला माता मठिया मंदिर का भी अभी तक सौंदर्यीकरण नहीं हुआ है। जबकि पर्याप्त स्थान है ।उक्त दोनों मंदिरों का सौंदर्यीकरण करते हुए थाने के सामने एक भव्य तिरंगा लगवाया जाय। भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि भव्य तिरंगा लगाए जाने से जलालपुर नगर की न केवल सुंदरता को निखारेगी, बल्कि देशभक्ति के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ाएगी।
इस अवसर पर शुभम यादव, प्रमोद विश्वकर्मा ,विशाल,निषाद, सूरज निषाद समेत मौजूद रहे।