Uncategorized

महाप्रबंधक द्वारा इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा दी जाने वाली यात्री सुख- सुविधा का लिया जायजा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने अपने एक दिवसीय इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रहीं यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक पर उपलब्ध उपयोगकर्त्ताओं के निमित्त सुविधाओं के सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार एवं सभी २ााखा अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल के सभी विभागों की उपलब्घियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक ने महाप्रबंधक को विस्तृत रुप से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। आगे उन्होंने बताया कि इज्जतनगर मंडल पर कुल रेल यात्रियों की संख्या 24.61 मिलियन है, जो गत वर्ष की तुलना में 9.43 प्रतिशत अधिक है। माल लोडिंग 0.490 मिलियन टन हुआ है जो गत वर्ष की तुलना में 15.83 प्रतिशत अधिक है। माह अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक समयपालन 90.82 प्रतिशत रहा है। यात्रियों के सेटलमेंट के मामलों में यह मंडल पूरे भारतीय रेलवे में चौथे स्थान पर है जो इस मंडल को गौरवन्वित करता है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा हेतु 09 जोड़ी समर स्पेशल/मेला स्पेशल एवं 01 जोड़ी नियमित गाड़ी का संचालन किया गया है जिनकी यात्री उपयोगिता लगभग २ात-प्रतिशत रही है। गाड़ी संख्या 05374/05373 लालकुआं-बंगलूरु-लालकुआं सर्वाधिक लोकप्रिय गाड़ी रही है। यात्रियों की सुविधा हेतु 8 स्टेशनों पर पैदल उपरिगामि पुल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। इस वित्तीय वर्ष के दौरान 5 नाॅन इंटरलाॅक गेटों को इंटरलाॅक किया गया है एवं 2 समपार फाटकों को बंद कर दिया गया है। इज्जतनगर मंडल द्वारा स्कोप-1 उत्सर्जन के अंतर्गत तटस्थता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल की गई है और पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत मंडल पर विभागीय संसाधनों के द्वारा अब तक कुल 96,500 नग पौधारोपण किया जा चुका है। ऊर्जा बचत को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल से जुलाई 2025 तक कुल सौर ऊर्जा उत्पादन 5,71,423 के.डब्ल्यू.पी. तक पहुँच गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 32.64 प्रतिशत अधिक है। रेल और नारी एक लघु फिल्म में दिखाया गया कि महिलायें रेलवे के प्रत्येक विभाग में अपने कार्यो का दायित्व पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे है। महाप्रबंधक ने विशेष रख-रखाव निर्देश और विश्वसनीयता कार्य योजनाएं का रेलवे से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन किया तथा उन्होंने मंडल के सभी कार्यालयों में उक्त पुस्तक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदया ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी २ााखा अधिकारियों को बताया कि आप लोग अपने महिला रेल कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र को सौहार्दपूर्ण बनावें ताकि वे अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कर सके।
इसके उपरांत महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने इज्जतनगर मंडल पर नवीनीकृत लेखा अनुभाग कार्यालय का उद्घाटन फीटा काटकर फलक का अनावरण कर किया। कार्यालय में रेलवे से संबंधित ज्ञान के लिए एक मिनी पुस्तकालय बनाई गई है जो कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है, तथा कार्यालय के दीवाल पटल पर प्राचीन रेलवे स्टेशनों से संबंधित मनोहारी चित्र लगे हुए थे, जिनका अवलोकन उन्होंने किया तथा लेखा विभाग की प्रशंसा की। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के परिसर में ही महाप्रबंधक ने अशोक का एक पौधारोपण किया तथा इसकी देख-भाल करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मंडल के सभी २ााखा अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel