Uncategorized

प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के प्रति संवेदनशील, गन्ना क्रय केन्द्रों, चीनी मिल गेट व यार्डों में सुविधाओं के सुदृढ़ प्रबंधन के सख्त निर्देश

प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के प्रति संवेदनशील, गन्ना क्रय केन्द्रों, चीनी मिल गेट व यार्डों में सुविधाओं के सुदृढ़ प्रबंधन के सख्त निर्देश
प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से गन्ना किसानों को बचाव हेतु अलाव जलाने के लिए पूर्व निर्गत निर्देशों का चीनी मिलें कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रदेश की समस्त चीनी मिलों को अपने से सम्बन्धित किसानों को शीतलहर से बचाव हेतु मिल यार्ड/केन्द्रों पर अलाव जलाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। चीनी मिलें अलाव जलाने के लिए सूखी लकड़ी, खोई अन्य स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी। गन्ना क्रय केन्द्रों, मिल यार्डों में किसानां की मलू भूत सुविधाओं को सर्वाच्च प्राथमिकता दें चीनी मिलें किसानों को गन्ना तौल हेतु ठंड में लंबी प्रतीक्षा से बचाने को त्वरित तौल करने/न्यूनतम प्रतीक्षा समय सुनिश्चित करने के निर्देश इस भीषण ठण्ड में क्षेत्रीय अधिकारियों को गन्ना किसानों से सीधा संवाद कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश जारी
बदायूँ : 06जनवरी। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूंनी प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में मा. गन्ना मंत्री, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व मा. राज्यमंत्री, श्री संजय गंगवार के मार्गदर्शन में गन्ना कृषकों के व्यापक हितों के दृष्टिगत प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्रीमती वीना कुमारी के निर्देश के अनुपालन मेंं आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. ने बताया कि गन्ना किसान प्रदेश की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और शीतलहर जैसे प्रतिकूल मौसम में उनके स्वास्थ्य, सुविधा एवं सम्मानजनक व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के हितों को सर्वाच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए समस्त चीनी मिलों के प्रबंधन को मिल यार्डों एवं गन्ना क्रय केन्द्रों पर कुशल प्रबंधन और किसानों की बुनियादी सुविधाओं के समुचित प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए गन्ना किसानों को संभावित क्षति से बचाने के उद्देश्य से गन्ना एवं चीनी विभाग द्वारा प्रदश की समस्त चीनी मिलें गन्ना किसानों को शीतलहरी से बचाव हेतु अलाव जलाने, छायादार शेड तथा बैठने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है, जिससे किसानों को सर्द मौसम में राहत मिल सके। विशेष रूप से रात्रि के समय तापमान में अत्यधिक गिरावट की स्थिति में किसानों को ठंड से राहत हेतु मिल यार्ड में अलाव जलाने कि लिये निर्देशित किया गया है, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि अलाव इस प्रकार जलाए जाएं जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा पर्यावरणीय क्षति न हो। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि चीनी मिलें किसानों से गन्ना मिल गेट और बाहरी गन्ना खरीद केंद्रों के माध्यम से खरीदती हैं। बाहरी खरीद केंद्रों पर गन्ना खरीद सूर्यादय से सूर्यास्त तक और मिल गटे पर चौबीस घंटे संचालित रहती है।
ऐसे में यह आवश्यक है कि यार्ड प्रबंधन सुव्यवस्थित हो, जिससे किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों से गन्ना खरीद की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी चीनी मिलों के प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि गन्ना किसान मिल गेट और बाहरी खरीद केंद्रों पर कम से कम समय में अपने गन्ने का वजन करा सकें और उन्हें मौसम की प्रतिकूलताओं का सामना न करना पड़े। इसके अलावा क्षेत्रीय अधिकारियों को चीनी मिल परिसर में किसानों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यदि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की व्यावहारिक समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
प्रदेश के सभी चीनी मिल परिसरों में किसानों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ एवं सुरक्षित परिसर तथा सुगम आवागमन मार्ग सुनिश्चित किए जाएं, जिससे गन्ना किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। उन्हांने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गन्ना किसान को मिल गेट पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से चीनी मिल परिसरों का निरीक्षण करें, किसानों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करें तथा यदि किसी प्रकार की व्यावहारिक समस्या संज्ञान में आती है तो उसका तत्काल एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel