संयुक्ता समद्दार प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 23जनवरी2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लैक आउट माॅक ड्रिल आयोजित किए जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

संयुक्ता समद्दार प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 23जनवरी2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लैक आउट माॅक ड्रिल आयोजित किए जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पवन कालरा संवाददाता
बरेली : संयुक्ता समद्दार, प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में श्रीमती संयुक्ता समद्दार, प्रमुख सचिव , डी के ठाकुर, पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त 75 जनपदों में एक साथ दिनांक 23.1.2026 को शाम 6:00 बजे ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने हेतु जनपद के सभी स्टेट होल्डर जैसे अग्निशमन विभाग विद्युत विभाग चिकित्सा विभाग पुलिस प्रशासन एवं आपदा विभाग इत्यादि को नागरिक सुरक्षा के साथ समन्वय के साथ आयोजित किए जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बरेली नगर में पूर्व में आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की फोटो एवं वीडियो सभी को दिखाकर ब्लैकआउट के संबंध में, जनपदों को अवगत कराया गया। बैठक में श्री सौरभ दुबे अपर जिलाधिकारी नगर श्री मुकेश चंद्र मिश्रा पुलिस अधीक्षक नॉर्थ, अंजनी तिवारी सीओ यातायात, डॉक्टर अशमेर सिंह डिप्टी सीएमओ, मनु शर्मा मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, राकेश मिश्रा उप नियंत्रक, पंकज कुदेशिया, प्रमोद डागर सहायक उप नियंत्रक, अक्षर सिंह आपदा विशेषज्ञ, ने भाग लिया।




