Uncategorized

कुरुक्षेत्र को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाने के लिए आम व्यक्ति को देना होगा सहयोग: विश्राम कुमार मीणा

स्वच्छतम स्कूल, कॉलेज व संस्थान के लिए 100 अंकों की होगी प्रतियोगिता,प्रत्येक श्रेणी के लिए निर्धारित किए 3 पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ वार्ड को भी मिलेगा सम्मान।
राजकीय कार्यालयों के सर्वश्रेष्ठ को भी मिलेगा सम्मान।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 18 सितंबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझकर अपना योगदान देना होगा। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वच्छता के यज्ञ में अपनी आहुति डालनी होगी। इतना ही नहीं स्वच्छता का यह अभियान 25 नवंबर तक नहीं अपितु लम्बे समय तक चलने वाला है। जब आम व्यक्ति अपने मुख से कहेगा कि कुरुक्षेत्र की स्वच्छता में बदलाव आया है तभी कुरुक्षेत्र को स्वच्छ कहा जा सकेगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा वीरवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान के तहत कुरुक्षेत्र को स्वच्छता के क्षेत्र में रैंकिंग में नंबर वन के स्थान पर लाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रिंसिपल व शिक्षकों की एक अहम बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने विभागों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की फीडबैक रिपोर्ट ली और अधिकारियों को स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी स्कूलों के प्रांगण, कमरों, शौचालयों, लाइब्रेरी और स्कूल के आस-पास के क्षेत्र की साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। ऐसे में सभी को मिलकर स्वच्छता को निरन्तर जीवन शैली में अपनाकर सुखद माहौल बनाना है। इस स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है। स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह सभी प्रदेशवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अपने घर, अपनी गली, अपने मोहल्ले व वार्ड की सफाई रखते हुए सभी स्वच्छता के इस पुनीत अभियान में भागीदार बने। जिला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। इस पाक्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देना और विकासात्मक पहलों को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम सामूहिक जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ जिले में प्लास्टिक मुक्त अभियान और व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, वाद- विवाद, चित्रकला, रंगोली और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। छात्र और शिक्षक स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ भी लेंगे। विशेष कार्यक्रम के दौरान विभाग एनएसएस स्वयंसेवकों का एक समारोह भी आयोजित करेगा, जिसके दौरान पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं और फिटनेस गतिविधियों के आयोजन के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा। गांवों में खेल उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। युवाओं में उद्यमिता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम शाश्वत सांगवान, डीएमसी अमन कुमार, डीईओ विनोद कौशिक सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छतम स्कूल, कॉलेज व संस्थान के लिए 100 अंकों की होगी प्रतियोगिता
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि स्वच्छतम स्कूल, कॉलेज व संस्थान के लिए 100 अंकों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कचरा मुक्त विद्यालय, स्कूल, कॉलेज व संस्थान के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए है, सर्वश्रेष्ठ कचरा प्रबंधन अभ्यास पुरस्कार के लिए 20 अंक, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वच्छता पुरस्कार के लिए 20 अंक, स्वच्छता नवाचार पुरस्कार के लिए 15 अंक, वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता पुरस्कार के लिए 15 अंक, सामुदायिक एवं छात्र सहभागिता के लिए 20 अंक निर्धारित किए है।
प्रत्येक श्रेणी के लिए निर्धारित किए 3 पुरस्कार।
उपायुक्त ने कहा कि स्कोरिंग के आधार पर प्रत्येक श्रेणी के लिए 3 पुरस्कार निर्धारित किए गए है। आदर्श स्वच्छता विद्यालय, आदर्श स्वच्छता स्कूल, कॉलेज व संस्थान के लिए स्वर्ण, उभरता हुआ स्वच्छता चैम्पियन के लिए रजत, उपविजेता स्वच्छता चैम्पियनशिप के लिए कांस्य पदक मिलेगा।
सर्वश्रेष्ठ वार्ड को भी मिलेगा सम्मान
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि नगर परिषद और नगर पालिकाओं में नगर पार्षद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इन सभी वार्डों में से सर्वश्रेष्ठ नप और नपा के वार्ड को सम्मानित किया जाएगा।
राजकीय कार्यालयों के सर्वश्रेष्ठ को भी मिलेगा सम्मान।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राजकीय कार्यालयों के बीच भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में राजकीय कार्यालय के प्रांगण, कमरों, शौचालयों व आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम आने वाले राजकीय कार्यालय को सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel