कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 02 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ थीम को लेकर शपथ दिलाई। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को अखंडता, पारदर्शिता, जवाबदेही, कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा हेतु शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही विकसित राष्ट्र का आधार है। भ्रष्टाचार को लेकर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ जन सहयोग की भी आवश्यकता होती है। देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र जैसे सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
कुवि के चीफ विजिलेंस ऑफिसर व प्रॉक्टर प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 से 05 नवम्बर, 2023 के बीच भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ’ विषय को लेकर विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राह कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. अमित लूदरी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, प्रो. कुसुमलता, डॉ. महाबीर रंगा, डिप्टी विजिलेंस ऑफिसर डॉ. नीरज बातिश, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, नरेन्द्र निम्मा, बलजीत, अंशुल शर्मा, धमेन्द्र, हैप्पी मौर्या, चंद्रमोहन ढींगरा, गोपाल आदि मौजूद थे।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान जूलॉजी विभाग, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान व यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल सहित कुवि के विभिन्न विभागों, शाखाओं में विभागाध्यक्षों व शाखा अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी हितधारकों ने ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ थीम को लेकर शपथ ली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परमात्मा ने बहुत ही सुंदर इंसान का चाेला दिया : महंत जगन्नाथ पुरी

Fri Nov 3 , 2023
परमात्मा ने बहुत ही सुंदर इंसान का चाेला दिया : महंत जगन्नाथ पुरी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूजन। कुरुक्षेत्र, 2 नवम्बर : मारकंडा नदी के तट पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में चल रहे कार्तिक मास […]

You May Like

advertisement