श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी के ग्यारह दिवसीय शताब्दी महोत्सव में सम्मानित हुए “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
सह संपादक – डॉ. संजीव कुमारी।
वृन्दावन : कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी के ग्यारह दिवसीय शताब्दी महोत्सव एवं श्रीरामानंद संप्रदाय के प्रवर्तक जगद्गुरू स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के 726 वें जयंती महोत्सव में ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी के अध्यक्ष श्रीमज्जगदगुरू स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके दिया।
ज्ञात हो कि यह महोत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ चल रहा है। जिसका शुभारंभ 10 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर-संघचालक डॉक्टर मोहन भागवत एवं कई प्रख्यात संतो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ था।इस महोत्सव में समूचे देश के विभिन्न प्रांतों से तमाम प्रख्यात संत और असंख्य भक्त-श्रद्धालु आए हुए हैं।
इस अवसर पर नाभापीठ सुदामा कुटी के श्रीमहंत अमरदास महाराज, अपर जिला जज उमेश सिरोही, आचार्य मारुतिनंदन वागीश, महामंडलेश्वर परमेश्वर दास महाराज, महंत अवधेश दास (बयाना), महंत राघव दास, आचार्य ऋषि कुमार तिवारी, संत रामसंजीवन दास महाराज, डॉ. रमेश चंद्राचार्य विधिशास्त्री, आचार्य विनय त्रिपाठी, आचार्य मृदुल कांत शास्त्री, भागवताचार्य श्रीराम मृदुल, आचार्य सुरेश चन्द्र शास्त्री, आचार्य युगल किशोर कटारे, महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, पंडित चैतन्य किशोर कटारे, मोहन शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




