Uncategorized
उत्तराखंड देहरादून – चौपाल बैठक का आयोजन किया गया

सागर मलिक
देहरादून आज केदार मंडल के बूथ अध्यक्ष श्री बी एस गुसाई के निवास पर एक मोहल्ला चौपाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केदार मंडल बंजारावाला 2 के शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी और सागर मलिक जी और श्री जगत सिंह भंडारी जी और बीएलए श्री प्रकाश खंतवाल जी और महामंत्री श्री उमेद सिंह राणा जी और अन्य लोग शामिल हुए,
बैठक का मुख्य एजेंडा मेरा बूथ कैसे मजबूत हो उस पर विचार विमर्श किया गया, छोटी छोटी बैठकों का आयोजन धर्मपुर विधानसभा के लोक प्रिय विधायक श्री विनोद चमोली जी के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज सुबह हम लोग सुभाष नगर में भी लोगों के बीच रहे, और भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याण योजनाओ के बारे में बताया गया, इसी तरह की छोटी छोटी बैठकों का आयोजन पूरी धर्मपुर विधानसभा में किए जाने का लक्ष्य है,