उत्तराखंड: 10 दिन से लापता बुजुर्ग के परिवार ने सरकार से लगाई गुहार,

जफर अंसारी

एंकर,प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बुजुर्ग सहायता सम्बधिंत हेल्पलाइनें लालकुआं में बेअसर दिखाई दे रही है लालकुआं क्षेत्र में बीते 10 दिन से लापता बुजुर्ग किराना व्यापारी का अब तक कोई पता नही लग सका है पीड़ित परिवार कोतवाली से लेकर अधिकारियों की चौखट तक के चक्कर लगा चुका है लेकिन पुलिस सिर्फ खानपूर्ति करने में लगी हुई है लापता बुजुर्ग किराना व्यापारी के पुत्रों का कहना है उनके पिता बीते 10 दिन से लापता है ,

लेकिन पुलिस उनकी कोई खोजबीन नही कर रही है वही पुलिस ने गुमशुदगी की रिर्पोट तो दर्ज कर ली है लेकिन जब कोतवाली जाते है तो कोतवाली में तैनात अधिकारी उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज देते है। हर बीतते दिन के साथ बुजुर्ग किराना व्यापारी के परिवार में बैचेनी बढ़ती जा रही है पीड़ित परिजनों को अब किसी अनहोनी की आशंका सता रही है लापता पिता की तस्वीर हाथ में लिए बेटों और बेटियां के आंसू थमने का नाम नही ले रहे है इधर पीड़ित परिवार ने नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है।


बताते चले कि लालकुआं नगर के अम्बेडर नगर वार्ड नंबर एक निवासी 62 वर्षीय किराना व्यापारी सुभाष यादव 19 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अपनी गौलारोड़ रेलवे फाटक स्थित किराना की दुकान के लिए घर से निकले थे लेकिन ना तो वो दुकान पहुंचे नहीं घर जिसके बाद परिजानों द्वारा उनकी काफी खोजबीन भी की गई लेकिन कोई पता नही चल सका जिसके बाद परेशान परिवार ने पुलिस को लिखित सूचना दी जिसपर पुलिस ने खानापूर्ति करते हुऐ गुमशुदगी तो दर्ज कर ली लेकिन अभी तक कोई खोजबीन नही की अब पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये है। वही बताया जा रहा है कि लापता किराना व्यापारी को आखरी बार रेलवे स्टेशन पर बैठा देखा गया जब से उनका कोई पता नही लग सका।फिलहाल परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है,

इधर -लापता किराना व्यापरी सुभाष यादव के बड़े पुत्र बबलू यादव और छोटी पुत्री पुनम यादव का कहना है कि उनके पिता 19 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे घर से दुकान के लिए गये थे लेकिन वो दुकान पर नहीं पहुंचे उन्होने कहा कि परिवार द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक उनका कोई पता नही लग सका है उन्होने कहा कि पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है उन्होने कहा कि जब कोतवाली जाते हैं तो पुलिस सिर्फ उन्हें जल्द खोज लाने का आश्वासन देकर भेज देती है
उन्होंने कहा कि उनकी माता का निधन बर्ष 2000 में हो गया है तब से उनके पिता ही उनकी देखभाल करते आ रहे है लेकिन अब अचानक पिता भी लापता हो गये जिससे पुरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्हें अपने पिता के साथ किसी अनोहोनी की आशंका सता रही है उन्होने कहा कि जल्द ही पुरा परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से मिलेगा तथा उनसे अपने पिता को जल्द ढूंढने की गुहार लगाएगा।

बाईट,बबलू यादव लापता का पुत्र।

बाईट,पुनम यादव लापता की बेटी ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अगर कोई पत्रकार है और उसका उत्पीड़न हो रहा है तो इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं

Sun Oct 29 , 2023
आजमगढ़ 29 अक्टूबर अगर कोई पत्रकार है और उसका उत्पीड़न हो रहा है तो इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ऐसे लोगों की लड़ाई हमेशा लड़ेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करायेगा ।         उक्त उद्गार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश संरक्षक रामचंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement