उत्तराखंड: ज्योति गिरधर बनी तनिष्क पंजाबी करवा चौथ क्वीन,

राजकुमार केसरवानी


हल्द्वानी
तनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव में खूब झूमे हल्द्वानी के लोग ।
लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कर चुकी गायिका सागरिका देब के गानों पर थिरका माहौल ।
गायिका सबरिका देब ने लैला मै लैला, ऐसी हू लैला……..
सरा जमाना, हसीनो का दिवाना…….
अजीब दास्तां है, कहा शुरू कहा खतम……… आदि गानों से महौल संगीतमय बनाया।

रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंक्विट हॉल में पंजाबी वूमेन क्लब हल्द्वानी द्वारा तनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । जिसमें ज्योति गिरधर के कर सजा करवाचौथ क्वीन का ताज । शैली खनेजा प्रथम रनरअप व अंकिता शर्मा द्वितीय रनरअप रही । मंच पर आयोजित रैंप वॉक, कोशियन आंसर राउंड, आदि के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा क्वीन को चुना गया । करवाचौथ क्वीन चुनने के लिए निर्णायक मंडल में नेहा पाल, स्मृति टिक्कू, व सुरभि नागपाल जज की भूमिका में रही । मॉम एंड किड रैंप शो में अदिति अरोड़ा – अनाएशा अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रृद्धा चावला – रंश चावला ने द्वितीय व किरन आनंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । मॉम एंड किड्स रैंप शो में, श्रेयल अग्रवाल व श्रुति भट्ट जज की भूमिका में रही । मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में कामिनी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेहंदी प्रतियोगिता में बाजी मारी । द्वितीय स्थान पर रिया खुराना व तृतीय स्थान पर जया बोरा विजेता रहे । मेहंदी प्रतियोगिता में अनीता शर्मा व सुचित्रा जायसवाल जज की भूमिका में रही । बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट कंपटीशन में रवनीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वरदान गुम्बर ने द्वितीय व निधी हजारा ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी । बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में सरोज खन्ना व उषा मुकेश जज की भूमिका में रही,


लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कर चुकी गायिका सबरीका देब ने मंच पर अपने गीतों से धमाल मचाया, जिसमें सभी पंजाबी महिलाओं एवं बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया व सबरिका ने मंच पर खूब समां बांधा । कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया अतिथि रूप में रही । मंच पर सफल संचालन नीतू साहनी व उपमा सेठी ने किया । पंजाबी वूमेन क्लब की अध्यक्ष रश्मि राजपाल ने बताया कि सभी महिलाओं की मेहनत सफल रही व कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया । सभी विजेताओं व प्रतियोगियों को संस्था द्वारा उपहार दिए गए । कार्यक्रम में तनिष्क, ऐडोनिया लेजर, बाइक स्टेशन, जी के फोटो वर्ल्ड, मोदी गोल्ड ज्वेलरी, शकुंतलम बैंक्विट, गौरव एजेंसीज, आदि द्वारा प्रयोजन किया गया सभी प्रतियोगियों व विजेताओं को उनके द्वारा उपहार दिए गए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री पूनम क्वात्रा, सरिता नरूला, अर्चना गुलाटी, रीना मानसेरा, पूजा बग्गा, भूमिका बंगा, संगीता गांधी, नीति थरेजा, नीलिमा सडाना, कनी मल्होत्रा, सोनिया अरोड़ा, शालिनी गुंबर, नैना मल्होत्रा आदि ने सहयोग किया ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: फर्जी जमीन घोटाले में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर 21 लोगों के खिलाफ़ चार्ज शीट तैयार,

Sat Oct 28 , 2023
वी वी न्यूज सभी फर्जीवाडा करने वालो पर गैंगस्टर लगाई जाएगी, जनता को ठगने वालो को अब दून पुलिस लाएगी जमीन पर: एसएसपी देहरादून गौरतलब है कि देहरादून पुलिस की ओर से लगातार फर्जी जमीन घोटाले मामले में कार्रवाई कर रही है जिसके तहत अभी तक इस पूरे मामले में […]

You May Like

Breaking News

advertisement