बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर, 2023 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलायी। भारत स्काउट एवं गाईड, इज्जतनगर के सदस्यों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सतर्कता संदेश दिया कि ’’भ्रष्टाचार को मिटाना है, भ्रष्टाचार का विरोध कर राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें।’’ इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल एवं मुख्यालय गोरखपुर से आये सतर्कता संगठन के उप मुख्य सतर्कता अधिकारियों यथा भारत भूषण, ए.पी. पाण्डेय, वैभव श्रीवास्तव, श्री सागर, शिवेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी जयप्रकाश सहित मंडल के शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आन लाइन के माध्यम से सतर्कता शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ पटल पर हस्ताक्षर किए एवं सतर्कता स्लोगनों को अंकित किया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इज्जतनगर मंडल पर सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाये जाने के निमित्त मंडल द्वारा उठाये गये विभिन्न सार्थक कदमों के बारे में विस्तार से बताया। पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर के सतर्कता संगठन के उप मुख्य सतर्कता अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रेल परिवहन के विभिन्न क्षेत्रों अथवा विभागों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में केस स्ट्डी के विश्लेषण के साथ बताया कि दैनिक कार्यों के निष्पादन के दौरान किन-किन बिन्दुओं पर क्या-क्या सतर्कता बरतनी है तथा प्रणाली सुधार को अपनाते हुए पारदर्शिता को सबल बनाना है।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता ने बैठक में हुई विभिन्न पहुलओं पर चर्चा को काफी सार्थक बताया तथा आशा व्यक्त की कि आज की चर्चा से सभी लाभान्वित होंगे और दैनिक कार्यों के निष्पादन के दौरान पारदर्शिता को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी। मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव सिंह ने बैठक का संचालन किया तथा आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: इनर व्हील क्लब ऑफ़ बरेली प्राइड एंड पॉवर ने लगाया सर्विकल कैंसर अवेयरनेस एंड स्क्रीनिंग कैम्प

Sat Nov 4 , 2023
इनर व्हील क्लब ऑफ़ बरेली प्राइड एंड पॉवर ने लगाया सर्विकल कैंसर अवेयरनेस एंड स्क्रीनिंग कैम्प दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली: इनर व्हील क्लब ऑफ़ बरेली प्राइड एंड पॉवर ने मेदांश हॉस्पिटल में सर्विकल कैंसर कैम्प लगाया ।जिसमे डॉ किम्मी बंसल ने सर्विकल केंसर की जानकारी दी। सर्विकल केंसर क्यूँ होता […]

You May Like

advertisement