Uncategorized
ग्रामीणों ने गौ तस्कर को धर दबोचा

मेहनगर आजमगढ़
मेहनगर तहसील के मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत आने वाले स्माइल पुर गाँव मे पिकप पर ले जा रहे गौ तस्कर को ग्रामीणों ने धर दबोचा | स्थानीय लोगो को जब यह जानकारी हुआ की दो व्यक्ति सोराब पुत्र खदेरु निवासी चक सहदरिया थाना तरवां व पिकप ड्राइवर बलवंत यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर एक सफेद पिकप पर जिसका नंबर है UP 50 CT 2561 है, उनके द्वारा गौ तस्करी किया जा रहा है| ग्रामीण लोगो ने जब रोकने का प्रयास किया तो दोनों वहां से भागने लगे, भागते भागते गाँव के ही एक कच्चे रास्ते मे जाकर फस गए | स्थानीय लोगो द्वारा उनको पकड़ कर पुलिस को सूचित कर दिया गया | पूछताछ पर गौ तस्करो ने बताया की हम यहाँ से कई बार पशुओं को ले जा चुके है | गौ तस्करो के पास एक पैसन प्रो मोटर साइकल भी रहा जिसका नंबर UP 50 AM 6950 है |