हम सब का है एक ही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दिवस रात्रि विशेष शिविर के पांचवें दिन आज स्वयंसेवी छात्राओं ने समाज में फैले नशे के प्रभाव को कम करने के लिए नशा मुक्ति पर जागरूकता रैली निकाली तथा जोर-जोर से नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया हम सब का है यही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा, जन-जन का यही संदेश ,नशा मुक्त हो अपना देश ,नशे की लत है ऐसी जो करे जिंदगी नर्क जैसी, छोड़ो नशा और शराब, न करो जीवन खराब, आदि गगनचुंबी नारे के साथ हाथ में प्ले कार्ड लेकर शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम से अभिग्रहित मलिन बस्ती बिहारीपुर में घूम-घूम कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया ताकि लोग नशे से दूर रहे और अपनी जिंदगी को और परिवार को बर्बाद होने से बचाए तत्पश्चात शिविर स्थल पर वापस आकर सभी लोगों ने जलपान किया और जलपान के पश्चात *ताइक्वांडो की प्रशिक्षक रेनू द्वारा शिविर में उपस्थित 50 स्वयंसेवी छात्रों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया l आज के द्वितीय सत्र में एसपी ट्रैफिक बरेली से शिवराज जी स्वयंसेवी छात्राओं से रूबरू हुए ,जिन्होंने सभी बालिकाओं को साइबर क्राइम, बालिका शिक्षा ,सुरक्षा ,यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर ,112,1930, 1098 आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी l बालिकाओं से वार्तालाप तथा उनके करियर एवं सुरक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिकाओं की आशावादी सहभागिता से एसपी ट्रैफिक काफी प्रभावित हुए l स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न भी किया जिसका बहुत ही व्यावहारिक और उपयुक्त समाधान एसपी ट्रैफिक शिवराज जी के द्वारा बताया गयाl बालिकाओं के घर-घर जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की तथा कैंप प्रबंधन के लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य की सराहना की l कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा कैंप की स्मृति में एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया l इसके साथ ही सायं काल में सभी स्वयंसेवी छात्राएं समापन समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी लगातार कर रही हैं शिविर में जलपान से लेकर भोजन आदि स्वयंसेवी छात्राओं के द्वारा ही तैयार किया जा रहा है l शिविर का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है जो संभवत दृष्टिगत हो रहा है शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के द्वारा किया जा रहा है l शिविर संचालन में सलोनी, साक्षी मिश्रा शर्मा ,कमलजीत कौर ,रोशनी, मोमिना, अनामिका ,झलक सिंह , वंशिका यादव, उर्वशी राठौर, किरण साहू , सलोनी शर्मा, शिल्पी सागर, कामिनी, पिंकी आदि स्वयंसेवी छात्रों का विशेष सहयोग रहा l

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदायूं में आज से शुरू हुआ बोर्ड का मूल्यांकन

Sun Mar 17 , 2024
कृष्ण हरी शर्मा बदायूँ (संवाददाता) बदायूं में यूपी बोर्ड की कापीयो का चार केन्द्रों पर मूल्यांकन शुरू हो गया है ।लेकिन हाईस्कूल बिज्ञान,समाजिक बिषय के पेयर न बनपाने के कारण इनका मूल्यांकन कुछ पार्टियों में शुरू नहीं हो पाया ।इसका एक कारण कुछ शिक्षकों की चुनाबी ट्रेनिंग भी बनी।कल मूल्यांकन […]

You May Like

advertisement