बार काउंसिल चुनाव में यशपाल सिंह को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
बार काउंसिल चुनाव में यशपाल सिंह को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन
बार काउंसिल चुनाव के अंतिम चरण में रायबरेली के अधिवक्ताओं ने यशपाल सिंह के समर्थन का लिया संकल्प
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में रायबरेली जनपद के अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी क्रम में सुभाष चंद्र बोस सेवा फाउंडेशन की बैठक में बार काउंसिल सदस्य पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह के पक्ष में मतदान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि यशपाल सिंह न केवल एक अनुभवी अधिवक्ता हैं, बल्कि कानून और समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय रहते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। इस मौके पर प्रत्याशी यशपाल सिंह ने अपना विजन बताते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सेंट्रल बार एसोसिएशन, रायबरेली के अध्यक्ष राकेश तिवारी और महामंत्री योगेंद्र दीक्षित ने यशपाल सिंह को योग्य प्रत्याशी बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष रामबरन सिंह, कमलेश चंद्र पांडेय और पूर्व महामंत्री गंगा प्रसाद यादव ने यशपाल सिंह को अधिवक्ताओं का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि उन्हें न केवल जिले में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के अधिवक्ताओं का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है।
फाउंडेशन के सचिव अनूप श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक स्वर में प्रत्याशी यशपाल सिंह को प्रथम वरीयता का मत देने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अम्बरीष अग्रवाल, शिव कुमार श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, विजय द्विवेदी, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, राजकुमार, उत्तम श्रीवास्तव, राहुल यादव, मयंक खरे, योगेन्द्र शुक्ला, पुनीत सिंह जगाधरी, शशिकांत, अमरेश श्रीवास्तव, प्रभु कुमार, प्रदीप कुमार, इन्द्र कुमार सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।




