सौशल वैल्फ़ेयर क्लब की और से लगाया गया 52 वां वैक्सिनेशन कैंप;=.पी कुमार

मोगा,17 जनवरी (संदीप शर्मा)-आज जिस तरह से लोग कोरोना महांमारी को हल्के में ले रहे हैं और मास्क आदि का उपयोग भी न के बराबर कर रहे हैं। उनको आगाह करने के उद्देश्य से और कोरोना से बचाव के लिए सौशल वैलफेयर क्लब की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आज गुरुद्वारा दशमेश प्रकाश कोटकपूरा रोड़ मोगा में 52 वां वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें मौसम अति ख़राब होने के बावजूद भी 215 लोगों का टीकाकरण किया गया। लोगों को मास्क भी वितरित किए गए और उनको बताया गया कि एक बार फिर कोरोना के जैसे जैसे केस बढ़ने लगे हैं इसे देखते हुए हमें अपने बचाव के लिए वैक्सिनेशन के साथ मास्क का प्रयोग रूटीन में और समाजिक दूरी का ध्यान भी ज़रूर रखना चाहिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन मैडम हितिंद्र कलेर , डाक्टर अशोक सिंगला ज़िला टीकाकरण ऑफ़िसर और डाक्टर नीरज मोहन ने लोगों को आपस में दूरी बनाकर रखने और मास्क लगाने पर ज़ोर दिया ताकि कोरोना महांमारी से अपने आप को बचाया जा सके । इस कैम्प को सफल बनाने में डाक्टर अनू ,मनजीत कौर , रजिंदर कौर और बलकरन सिंह आदि का विशेष योगदान रहा । क्लब के पर्धान ओ.पी कुमार ने लोगों को बताया गया कि पंजाब सरकार द्वारा जो नयी गाइडलाइंज़ दी गयी हैं उसके तहत जिन लोगों को वैक्सीन की दोनो ख़ुराकें नहीं लगी होंगी , उनका सरकारी दफ़्तरों , सार्वजनिक जगहों और बसों आदि में प्रवेश निषेध हो रहा हैं। इस लिए क्लब प्रधान ओ.पी कुमार ने जनता से अपील की कि जयादा से जयादा लोग इन कैंपों का फायदा उठाएं। उनके मन में फ़ैली डर की भावना को दूर करते हुए उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर दविंदर सिंह जोहल , राशपाल सिंह ,सूरजीत सिंह ,विनय , ऐडवोकट अश्वनी कुमार , शिव कुमार , विश्व ग्रोवर , मोहित गोयल
, अनिल रूपा , सुभाष , विजय ग्रोवर आदि सदस्य उपस्थित हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਟੀਕਾਕਰਨ ਬਾਰੇ ਜਾਣੂ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਵਾਹਨ ਰਵਾਨਾ

Tue Jan 18 , 2022
ਮੋਗਾ, 17 ਜਨਵਰੀ (ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ) :=ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਨਈ ਉਡਾਨ ਸੋਸ਼ਲ ਅਤੇ ਵੈਲਫੇਅਰ ਸੋਸਾਇਟੀ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਮੋਗਾ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਜਿਲੇ ਅੰਦਰ ਕਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਅਤੇ ਓਮਿਕਰੋਂਨ ਵਾਇਰਸ ਤੋ ਬਚਾਅ ਲਈ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਉਪਰਾਲਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਮੋਗਾ ਡਾਕਟਰ ਹਿਤਿੰਦੇਰ ਕੌਰ ਨੇ […]

You May Like

Breaking News

advertisement