कन्नौज:क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया , 8 विकेट

क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया , 8 विकेट से जीती लखनऊ टीम
🎤, प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । कन्नौज के बोडिंग ग्राउंड में खेले जा रहे हैं स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तृतीय संस्करण में आज दूसरा नाक आउट लीग मैच खेला गया। आज का मैच केसीए कानपुर बनाम आर ई पी एल लखनऊ के मध्य हुआ । जिसमें लखनऊ 8 विकेट से विजई हुई । आज के मैच का टॉस एनसी टंडन के द्वारा कराया गया । लखनऊ के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । बल्लेबाजी करने उतरी के सी ए कानपुर की टीम 14.5 ओवर में 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । कानपुर का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक ना सका । उनके तरफ से सर्वाधिक स्कोर सागर शर्मा का 16 रन रहा । बल्लेबाज आदर्श ने 13 रन ,रोहित यादव ने 11 रन का योगदान दिया । इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा न छू सका । लखनऊ के गेंदबाजों के द्वारा बहुत ही अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला । उनके गेंदबाज आकर्ष ने 2 विकेट, प्रिंस मौर्य ने 3 विकेट ,अभय दुबे 2 विकेट, श्रीजन और क्षितिज मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर ई पी एल लखनऊ की टीम में 8 ओवर में 56 रन बनाकर मैच जीत लिया । लखनऊ के दोनों ही ओपनर अपना खाता नहीं खोल सके। लेकिन उसके बाद उतरे बल्लेबाज सावान सिंह 37 रन सात चौके की मदद से बनाये और उनके साथी बल्लेबाज अभय दुबे ने 12 रन एक छक्के की मदद से बनाए । कानपुर के गेंदबाज मनीष और अनमोल एक एक विकेट लेने में सफल रहे । आज के मैन ऑफ द मैच गेंदबाज प्रिंस मौर्या रहे । जिन्होंने 4 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए । मैच के अंपायर रितेश शर्मा और रोहित सिंह रहे । स्कोरर आकाश मिश्रा के द्वारा स्कोरिंग की गई । कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य के रूप में पवन त्रिवेदी, शुभम दुबे, सजल सिंह, पारस दुबे, अब्दुल मलिक, ममतेश तिवारी आदि मैदान पर मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाना हमारा लक्ष्य शुभम मिश्रा

Sun Jan 16 , 2022
जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाना हमारा लक्ष्य शुभम मिश्रा गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे कन्नौज । गुरसहायगंज क्षेत्र में बीते कई दिनों से पड़ रही हाड़कपाऊ सर्दी से लोग बेहाल थे । पछुआ हवाओं के चलने से शीतलहर व गलन को देखते हुए युवा शुभम मिश्रा ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement