Uncategorized
जाटवपुरा बाल्मीकि बस्ती में हुआ डॉक्टर सुषमा गोंडीयाल का भव्य स्वागत
पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : जाटव पुरा बाल्मीकि बस्ती में डॉक्टर सुषमा गोंडी एल याला जी पत्नी एडवोकेट बआकाश पुष्कर समाजसेवी जी का केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य नामित होकर बरेली लौटने पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। तथा यह कार्यक्रम युवा नेता बंटी सिंह के नेतृत्व में सफल हुआ जिसमें वाल्मीकि समाज के समस्त समाज से भी उपस्थित रहे सभी ने फूल माला हुआ ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री मनोज थापड़ियाल, बंटी सिंह, गौरव राजपूत , सतीश ऋषिवाल ,अजय चौहान, सुरेंद्र लाला, रोहित राकेश, अंकित वाल्मीकि, बसु राज वाल्मीकि, पार्षद गरिमा कमांडो तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।