Uncategorized

सीबीगंज क्षेत्र में 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के अन्तर्गत शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के दिशा निर्देशन में डॉक्टर मधु गुप्ता की अध्यक्षता में जे पी एकेडमी एवं डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया एवं स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों को टी बी रोग के बारे में जागरूक किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि सिर्फ खांसी ही तब का लक्षण नहीं होता है यदि हमें दो हफ्ते से खांसी हो मुंह से खून आता हो बुखार आ रहा हो थकान महसूस होती हो सीधे में दर्द हो सांस लेने में तकलीफ हो गार्डन में गांठ रात में पसीना आ जाना भूख ना लग्न एवं वजन कम हो जाना आदि भी टीवी के लक्षण है इनको हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए एवं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए एवं उचित जांच कर लेनी चाहिए ताकि हमें टीवी जैसी गंभीर बीमारी का समय से पता चल सके एवं उपचार शुरू किया जा सके 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के अंतर्गत उच्च जख्म वाले क्षेत्र में लगातार कैंप किए जाएंगे ताकि वहां पर मरीजों की सुचारू रूप से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा सके एवं जांच की जा सके एवं इस अवसर पर डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय द्विवेदी एवं जे पी एकेडमी के प्रधानाचार्य मिलिंद गंगवार एवं उनके समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह ,वंदना चौहान, श्रवण कुमार ,सरस्वती एवं मीता गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button