शुभ आशीष प्रांगण में बच्चों का कार्यक्रम हुआ संपन् देवानंदपुर
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
शुभ आशीष प्रांगण में बच्चों का कार्यक्रम हुआ संपन् देवानंदपुर
किड्जी देवानंदपुर एवं svm द्वारा क्रियान्वित माउंट लिटेरा जी स्कूल प्राइमरी में वार्षिक कार्यक्रम किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही सदर विधायिका अदिति सिंह जी, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रहे संयुक्त राष्ट्र शांति सुरक्षा सेना में कार्यरत लेफ्टिनेंट कर्नल स्वपनिल श्रीवास्तव व अन्य आए लोगो को किड्जी के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रमो से मन मोह लिया, वही कार्यक्रम को सुंदर व मनमोहक बनाने वाले किड्जी देवानंदपुर रायबरेली के डायरेक्टर ऐश्वर्य श्रीवास्तव एवं उनकी टीम की लोगो ने खूब की सराहना. इस अवसर पर शुभाशीष संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ क्षमा श्रीवास्तव, बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल रायबरेली के डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव, प्रांजलि श्रीवास्तव, दीपा बिष्ट, संदीप गौतम, आकांक्षा, उमंग,ऋचा, श्रेया शर्मा, रचना श्रीवास्तव उपस्थित रहेगा