बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयुष विभाग द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर : सुदेश जाटियान
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000102540-1024x459.jpg)
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयुष विभाग द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर : सुदेश जाटियान।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 3 फरवरी : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान ने कहा कि महानिदेशक आयुष हरियाणा के तत्वाधान में आयुष विभाग द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर-3 में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पंचकर्म, जडी- बूटियॉ, योगासन से सम्बन्धित लाईव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान ने गत दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने उपरांत बोल रही थी। इससे पहले जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान, कुलपति आयुष विश्वविद्यालय डा. करतार धीमान द्वारा विधिवत रूप से भगवान धनवन्तरी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके शिविर का शुभारंभ किया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। आज के दिन को मां सरस्वती के प्रकट दिवस के रुप में भी जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान ब्रह्मा ने अपने कमंडल से जल छिडक़कर सरस्वती माता को उत्पन्न किया था। इसलिए इस तिथि पर घर, मन्दिर से लेकर सभी शिक्षा संस्थानों में मां शारदा की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। कुलपति आयुष विश्वविद्यालय के डा. करतार धीमान द्वारा आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपनी जीवनशैली में आयुर्वेद को अपनाकर स्वस्थ रह सकते है क्योंकि हमारे आस-पास ऐसी बहुत सी जड़ी-बुटियां एवं खाद्य सामग्री है जिनके प्रयोग से हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते है और दवाइयों का कम से कम प्रयोग कर सकते है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार आयुष विभाग में कार्यरत योग सहायकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित जनसमूह को योग एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि घरेलू रसोई में पाये जाने वालें मसालों की विभिन्न रोगों में उपयोगिता तथा हर्बल वाटिका के माध्यम से उपस्थित लोगों को जडी-बुटियों की रोगों में उपयोगिता बारे जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा अन्य योग संस्थाओं के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार का सफलतापूर्वक अभ्यास भी लगातार करवाया जा रहा हैं। जिसमें आयुष विभाग द्वारा अब तक लगभग 237392 रजिस्ट्रेशन करवाए जा चुके है तथा जिले की सभी योगशालाओं/व्यायामशालाओं में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक सभी आयुष केन्द्रों, योगशालाओं/व्यायामशालाओं तथा सार्वजनिक स्थलों पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा।
इस शिविर में डा. पिंकी, डा. संदीप गुप्ता, डा. तृप्ता एवं डा. गुरप्रीत सिंह द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान दिया गया। कैम्प के दौरान डा. आरुषी, डा. राजीव बिरवाल, डा. संतोष, डा. शुभम, डा. एवं डा. मोनिका पूनिया द्वारा आयुर्वेद व होम्योपैथिक पद्धति से लगभग 516 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा बलराज सिंह, रणसिंह, पुष्पा,रीना,अरुण कुमार फार्मासिस्टों द्वारा रोगियों को निशुल्क औषधियॉ वितरित की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार सुखजिंदर सिंह, गुरुद्वारा कमेटी मैम्बर सरदार गुलजार सिंह, रविन्द्र कटारिया, समाजसेवी वार्ड 13 बबली प्रधान हाउसिंग बोर्ड मनीष शर्मा, आयुष विभाग से डा. कुलवन्त सिंह, डा. महिपाल सिंह, सहायक मनोज कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।