Uncategorized

श्री कमलजीत सेतीया अध्यक्ष अरोड़ा महासभा पंजाब ने पंजाब प्रांत के अपने सहयोगीयों से सलाह-मशवरा के उपरांत पंजाब एग्जीक्यूटिव बॉडी में की गई घोषणा-अश्वनी ढींगरा महामंत्री

श्री कमलजीत सेतीया अध्यक्ष अरोड़ा महासभा पंजाब ने पंजाब प्रांत के अपने सहयोगीयों से सलाह-मशवरा के उपरांत पंजाब एग्जीक्यूटिव बॉडी में की गई घोषणा-अश्वनी ढींगरा महामंत्री

[पंजाब]फिरोजपुर 13 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

श्री कमलजीत सेतीया अध्यक्ष अरोड़ा महासभा पंजाब द्वारा राष्ट्रीय चेयरमैन श्री धर्मपाल ग्रोवर, चेयरमैन पंजाब श्री अमित बत्रा और चीफ पैटर्न पंजाब श्री दीवान अमित अरोड़ा से विचार विमर्श करने के उपरांत पंजाब राज्य के लिए एग्जीक्यूटिव बॉडी घोषित की गई है।
यह जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी पंजाब अश्विनी कुमार ढींगरा ने बताया कि श्री तरुण चुग सरपरस्त सरदार मनमोहन सिंह चावला और श्री प्रेम गुगनानी को वाइस चेयरमैन पंजाब सरदार गुरु चरण सिंह चन्नी को अध्यक्ष पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी श्रीमती पूनम मानिक को स्टेट प्रेसिडेंट लेडीज विंग पंजाब बनाया गया है उन्होंने बताया कि श्री हरीश सेतिया को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और संजीव नरूला को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि पंजाब में 16 वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए हैं जिनमें रविंद्र मनोचा बाबूलाल संजीव खन्ना जवाहर खुराना राजीव गुलाटी परमजीत सिंह खुराना सतवंत कौर सुभाष अरोड़ा रामनारायण राजकुमार अरोड़ा सरदार बलजीत सिंह सेठी बलविंदर नारंग एसपी लखानी गुरचरण सिंह नरेंद्र सिंह और रूपी बत्रा हैं।
उन्होंने बताया कि गुलशन राय अरोड़ा को अरोड़ा महासभा पंजाब का कोषाध्यक्ष और अश्विनी हिंगला कमलजीत सिंह कालरा अनिल बजाज हरीश अरोड़ा और हरीश टुटेजा को जनरल सेक्रेट्री पंजाब बनाया गया है जबकि राजन अरोड़ा मनोज अरोड़ा संदीप गिरधर अमन जुनेजा महेंद्र प्रताप ढींगरा पर राकेश भाटिया को सेक्रेट्री पंजाब बनाया गया है का पद दिया गया है उन्होंने कहा कि श्री संजीव अरोड़ा एमपी राज्य सभा ,अमन अरोड़ा कैबिनेट मिनिस्टर मनदीप कौर अमनदीप कौर रमन अरोड़ा ,मदनलाल बग्गा और नरेश कटारिया सभी विधायक सुंदर श्याम अरोड़ा पूर्वकैबिनेट मंत्री पंजाब और विधायक पूर्व विधायक अरुण नारायण अध्यक्ष जिला प्लानिंग बोर्ड शरण पाल सिंह मक्कड़ जगदीश राजा पूर्व में और राजेंद्र दीपा हरपाल जुनेजा और श्री डिंपल मिटा को भी इस टीम में शामिल किया गया है और श्री कृष्ण लाल रामलाल अरोड़ा सुदर्शन छाबड़ा और राकेश अरोड़ा और इंद्र मोहन सिंह बजाज को भी अरोड़ा महासभा पंजाब में जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button