डॉ रोहित गर्ग ने क्लब लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट सेमिनार का शांति विद्या मंदिर स्कूल में किया गया आयोजन

(पंजाब)फिरोजपुर 02 मार्च
[कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321- अफ के रीजन 2 के रीजन चेयरपर्सन ऍम जे अफ लायन डॉक्टर रोहित गर्ग नें क्लब लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट सेमिनार शांति विद्या मंदिर स्कूल नें आयोजित किया | इस मौके पर पी ऍम ज अफ लायन रविंदर सागर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर,पी ऍम ज अफ लायन किशोर कुमार वर्मा, पी ऍम ज अफ लायन प्रीत कँवल, लायन एस पी सोंधी बटोर फैकल्टी टीचर्स आये | इस समारोह नें 24 लायन मेंबर्स नें ट्रेनिंग ले और सर्टिफिकेट दिए गए | इस ट्रेनिंग सेशन में प्रोटोकॉल, लायन इतिहास, लायन मेम्बरशिप, टीम बिल्डिंग, और लायन पोर्टल जैसे विशेष पर चर्चा हुई | इस मौके पर लायन अजय गोयल वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2, लायन नरेश गोयल, लायन अशोक मित्तल, लायन चेतन पाल जोसान, लायन चरणजीत पुंज जोन चेयरपर्सन, लायन गुरचरण सिंह जोन चेयरपर्सन माजूद थे |