नवरात्रि के पहले दिन लगातार मंदिरों में भीड़ दिखाई प्रशासन के कड़े इंतजाम

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन कुमार
नवरात्रि के पहले दिन लगातार मंदिरों में भीड़ दिखाई प्रशासन के कड़े इंतजाम
रायबरेली में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, और आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के दौरान, सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो पूजा-अर्चना कर मां की जयकारे लगा रहे हैं। यह उत्सव नौ दिनों तक चलेगा और अष्टमी के दिन समाप्त होगा। वही आज चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, और आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के दौरान, सभी मंदिरों में महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, और मंदिरों में साफ-सफाई की गई है ताकि कोई भी गंदगी न हो। एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने रायबरेली के प्राचीन मंदिरों में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया है ताकि कहीं भी कोई दिक्कत न हो। मंदिरों में सुबह से ही जय माता के नारे लगाकर भक्त अपनी शैलपुत्री की उपासना करते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं। मनसा देवी के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है और जो भी भक्त यहां आते हैं, माता रानी उनकी मन्नत को पूरा करती हैं और
वही सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया की हमारे यहां जितने भी मंदिर हैं सभी पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और सुबह से ही लोग माता रानी के दर्शन कर रहे हैं कहीं कोई दिक्कत की बात नहीं है सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार पुलिस भ्रमणशील है और जो सरकार के निर्देश हैं उनका, भी पालन कराया जा रहा है।
मां मनसा देवी मंदिर के पुजारी हैं