भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से श्री सनातन धर्म(महावीर दल) मंदिर तूड़ी बाजार में नव वर्ष संवत 2082 को हवन यज्ञ कर किया गया समर्पित

(पंजाब) फिरोजपुर 30 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की और से श्री महावीर मंदिर तुडी बाजार में नव संवत को समर्पित हवन यज्ञ किया गया। परिषद के सचिव शविंदर मछराल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी के कार्य की शुरुआत नव संवत पर हवन यज्ञ करके की जाती है नव संवत् पर कार्यक्रम करने का मुख्य तात्पर्य यह है कि हमारी नई पीढ़ी को अपने संस्कारों से अवगत कराया जाए। परिषद की ओर से यजमान के तौर पर श्री प्रवीण आहूजा श्रीमती सरोज आहूजा ,श्री तरसेम ग्रोवर नीलम ग्रोवर श्री कुलभूषण ग्रोवर रवि लता ग्रोवर श्री आशुतोष मनचंदा सुनीता मनचंदा, श्री निर्मल जीत अरोड़ा वीनु अरोड़ा ने पूजा संपन्न करवाई। इस मौके पर श्री विनोद गोयल कुलभूषण गौतम प्रकाश चंद सुरेश शर्मा महेंद्र पाल बजाज सतीश पुरी प्रवीण तलवार गुलशन धवन सुरेंद्र अग्रवाल श्री गुरांदिता मल सुशील सेठी प्रदीप सलवान वेद कोछर रविंद्र वर्मा राजेश धवन श्री जोगिंदर कक्कड़ श्री हुकम चंद श्री सुभाष चौधरी श्रीमती जनक चौधरी श्रीमती पुष्पा मोंगा श्रीमती वीना मोंगा श्रीमती सुखविंदर बेरी श्रीमती शशि बजाज श्रीमती शक्ति चोपड़ा श्रीमती पूजा चानना श्रीमती रेणु धवन श्रीमती मृदुला सेठी श्रीमती कुसुम ग्रोवर श्रीमती स्वाति मछराल मंदिर की ओर से प्रधान श्री पृथ्वी पूगल और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे । सभी ने भगवान के भजनों का खूब आनंद उठाया।