अब तक समाधान शिविर में 6052 शिकायतें में से 4494 का हुआ समाधान: कपिल शर्मा

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 18 जुलाई: एसडीएम पिहोवा कपिल शर्मा ने कहा कि अब तक समाधान शिविर में 6052 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 4494 शिकायतों का समाधान हुआ, 69 शिकायतें पेंडिंग हैं और 90 शिकायतों को रि-ओपन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली अपने-अपने विभाग की शिकायतों का अति शीघ्र समाधान करें।
एसडीएम कपिल शर्मा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोमवार व वीरवार को सभी उपमंडल और जिला स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं जुडकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों की शिकायतों को सुनते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से समीक्षा भी की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लें और शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करें।




