रायबरेली, में भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत SUNVOLTA SOLAR कंपनी

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली, में भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत SUNVOLTA SOLAR कंपनी
द्वारा जनपद रायबरेली यूपी में सोलर के सभी उपकरण के साथ जिसमें मुख्य रूप से लगभग 30 उत्पाद सभी प्रकार के सोलर पैनल, भारत में निर्मित सभी प्रकार के इनवर्टर (ऑन ग्रिड ऑफ ग्रिड एवं हाइब्रिड) के साथ लिथियम बैट्री, लेड एसिड बैटरी घरेलू एवं औद्योगिक वाटर हीटर, आटा चक्की हेतु VFD, किसान हेतु सोलर पंप, सोलर कूलर, सोलर बल्ब, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर वायर…. इत्यादि सभी उत्पाद के साथ भव्य शोरूम का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निर्देशक द्वारा किया गया l जिसमें इसी के साथ-साथ सोलर मेंटेनेंस डिवीजन का शुभारंभ रायबरेली जनपद हेतु भारत की प्रथम SUMA(Solar Utility Mobile Assistance) को भी जनपद हेतु सर्विस, ट्रेनिंग एवं मेंटेनेंस हेतु प्रदर्शित किया गया l
इस मौके पर रायबरेली के सभी गणमान्य व्यक्ति….. उपस्थित रहे l सोलर के इतिहास में SUNVOLTA कंपनी द्वारा मेंटेनेंस डिवीजन के साथ-साथ जनपद रायबरेली को सर्विस एवं ट्रेनिंग हेतु SUMA(इस तरह का वाहन) उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य है l