Uncategorized

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज पिछड़े समाज का विकास होगा तथा समाज को सम्मान व हिस्सेदारी मिलेगी- रामआसरे विश्वकर्मा

प्रयागराज/कौशाम्बी

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज पिछड़े समाज का विकास होगा तथा समाज को सम्मान व हिस्सेदारी मिलेगी।

उक्त बातें आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व शिक्षामंत्री मन्त्री मुख्य अतिथि रामआसरे विश्वकर्मा ने हरिश्चन्द्र वाटिका मनौरी प्रयागराज में आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन में कही। कार्यक्रम का अध्यक्षता राम आसरे विश्वकर्मा तथा संचालन श्रीचन्द्र विश्वकर्मा ने किया।

श्री विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा के सभी वर्गों लोहार बढ़ई सोनार कसेरा शिल्पकार को मिलाकर 7.5 प्रतिशत आबादी है।इतनी बड़ी संख्या वाला विश्वकर्मा समाज को न राजनैतिक हिस्सेदारी मिली न सामाजिक सम्मान मिला और न आर्थिक विकास हुआ परिणाम स्वरूप विश्वकर्मा समाज लगातार पिछडता चला गया। विश्वकर्मा समाज के आईएएस आईपीएस जज नहीं है। विश्वकर्मा समाज का सरकार में कोई मन्त्री नहीं है। विश्वकर्मा समाज न्याय की उम्मीद किससे करें।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जब विश्वकर्मा समाज की कोई पहचान नहीं थी तब समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय नेता जी हमें एमएलसी बनाया। समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय नेताजी और माननीय अखिलेश यादव जी हमें शिक्षामंत्री बनाया। विश्वकर्मा समाज का विकास हुआ और राजनीति में विश्वकर्मा समाज को आने का मौका मिला और विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी। भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज विरोधी काम करके विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है। विश्वकर्मा पूजा की सार्वजनिक छुट्टी को निरस्त किया। विश्वकर्मा समाज का अपमान हुआ।

भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा हो रही है। विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न अत्याचार पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर ही है। भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज का नौकरी और रोजगार चौपट हो गया। वर्कशॉप और कुटीर उद्योग बन्द हो गये।पूरा अति पिछड़ा समाज बेरोजगार हो गया।

भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा स्कीम चलाई। भाजपा सरकार ने 18 अति पिछड़ी जातियों लोहार बढ़ई सोनार कुम्हार नाई मोची दर्जी आदि को टूल किट्स दिया ताकि इस वर्ग को लोग मजदूरी कर सके।सवाल यह है कि इस वर्ग के नौजवान अधिकारी कब बनेंगे। पिछड़ी जाति के नौजवान डाक्टर इंजीनियर आईएएस जज प्रोफेसर कब बनेंगे। सरकार ने पिछड़ी जातियों के लिये शिक्षा रोजगार और बड़ी नौकरियों का रास्ता बन्द कर दिया। सरकार की पिछड़ी जातियों को केवल मजदूर बनाने की योजना है। इसीलिए भाजपा सरकार को हटाइये और श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइये।

पूर्वमन्त्री श्री विश्वकर्मा ने कहा आज भाजपा सरकार में गरीबी मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार उत्पीड़न अत्याचार चर्म सीमा तक बढ़ा। सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही। भाजपा केवल झूठ बोलकर जनता को हसीन सपने दिखाए जा रहे हैं।लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इसलिए सभी विश्वकर्मा पिछड़ा समाज भाजपा से सावधान रहें और सन 2027 में भाजपा सरकार हटाये और श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनायें।श्री अखिलेश यादव जी का पीडीए ही सामाजिक न्याय दिलाने लोकतंत्र संविधान और आरक्षण बचाने का एकमात्र रास्ता है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में श्री अखिलेश यादव जी जब मुख्यमंत्री थे उस समय मुफ्त शिक्षा मुफ्त इलाज मुफ्त मुफ्त सिंचाई मुफ्त लैपटॉप मुफ्त एम्बुलेंस सेवा दी गयी थी ताकि इन्ही पीडीए परिवार का फायदा मिले। पिछड़े दलित मुस्लिम वर्गों के लिये योजनाएं चलाकर इनकी माली हालत अच्छी की गयी थी।सभी को सम्मान से जीने का मौका दिया था भाजपा सरकार में अपमान उत्पीड़न उपेक्षा के सिवा कुछ नही मिला।

विश्वकर्मा समाज से अपील है सभी एकजुट हो संघर्ष करें और पीडीए परिवार को मजबूत करें। भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें ताकि प्रदेश का‌ विकास हो सके।

इस अवसर पर समाजवादी के नेता शकील अहमद जांटी यादव रमाकांत पटेल लालचन्द कुशवाहा दिलीप प्रजापति मोनिस भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को शिवशंकर वर्मा पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष कौशांबी राम निरंजन विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष प्रयागराज अनिल विश्वकर्मा जिला महासचिव प्रेमनाथ विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष फतेहपुर रमाकांत विश्वकर्मा एडवोकेट नगर अध्यक्ष डा0 बंशराज विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रयागराज शिवशंकर विश्वकर्मा केशव विश्वकर्मा पंकज मनु विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा संदीप विश्वकर्मा समीर विश्वकर्मा सुमित विश्वकर्मा ओम नारायण विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा रामनरायण विश्वकर्मा चुन्नू लाल विश्वकर्मा सीताराम विश्वकर्मा अरुण कुमार शर्मा इन्द्र पाल विश्वकर्मा प्रवीण विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा सहित आदि ने अपना विचार रखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel