Uncategorized
लेखपाल राजेश मौर्य को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

मेहनगर गोपालपुर से लेखपाल राजेश मौर्य को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
धारा 32/38 नाम दुरुस्ती के लिए 5000/ घूम लेते हुए गिरफ्तार
आज मेहनगर तहसील लेखपाल राजेश कुमार पुत्र नथुनी सिंह निवासी खुरमाबाद थाना चेनारी सासाराम बिहार को एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ ने ₹5000/ घूस लेते रंगे हाथ, एसडीएम आवास के प्रांगण से किया गिरफ्तार। -पीड़ित सूर्यबली सरोज ग्राम गोपाल पट्टी तहसील थाना मेंहनगर से धारा 30/29 दाखिल वाद में रिपोर्ट लगाने की एवज में कर रहा था पैसे की मांग, पीड़ित ने प्रयास सामाजिक संगठन से संपर्क साधा तो संगठन ने एंटी करप्शन ऑफिस तक पहुंचाया। आज 3:30 के करीब पैसा लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए, मेहनगर थाना में चल रही विधिक कार्यवाही