Uncategorized
पंजाब प्रांत जिला फिरोजपुर के बाढ़ क्षेत्र एरिया में संत श्री आशाराम जी के शिष्यों द्वारा जरूरतमंद 400 के करीब परिवारों को किया गया राशन वितरण

(पंजाब) फिरोजपुर 10 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पंजाब प्रांत के कई जिले बाढ़ से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं ,वहां के नागरिकों को कई प्रकार के अभाव का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मुश्किल परिस्थिति में परम उदार पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने अपने शिष्यों को निर्देशित किया है कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता अनुरूप सहयोग सामग्री अविलंब भेजी जाय। पूज्य संत श्री आसारामजी बापू के निर्देशानुसार श्री योग वेदांत सेवा समिति एवम् संत श्री आसारामजी आश्रम द्वारा पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सेवा की जा रही है। इसी संदर्भ में फिरोजपुर के हुसैनीवाला बार्डर के समीप टेंडी वाला , न्यू राजो के गिट्टी, आदि गांव में 400 के करीब परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस राहत सामग्री में हर परिवार को 10 किलो चावल , 5 किलो आटा, 1किलो सफेद चना, 1 किलो दाल, ,1किलो चीनी, 1 किलो नमक का पेकेट , 1लीटर सरसों का तेल,1किलो प्याज, इत्यादि दिया गया। इस सेवा के दौरान फिरोजपुर समिति से प्रधान श्री तिलक राज सेतिया जी, अनिल शर्मा जी, एवम् चंडीगढ़ समिति से मनोज भाई, प्रमोद मिश्रा, युवा सेवा संघ के सदस्य श्री सुखवीर सिंह, विवेक कुमार एवम् लुधियाना की समिति, युवा सेवा संघ के भाई इत्यादि सम्मिलित हुए।




