कलेक्टर ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की
नीट एवं जेईई की तैयारी करने वाले बच्चों की पढ़ाई पर प्राथमिकता से ध्यान देते हुए कार्य करने के दिए निर्देश
नि:शुल्क सायकल वितरण, गणवेश तथा पाठ्य पुस्तक वितरण के संबंध में ली जानकारी
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना से अधिक से अधिक छात्राओं को लाभान्वित करने कहा
आश्रम एवं छात्रावास के मरम्मत कार्य के संबंध में ली जानकारी
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हांकित करे लाभान्वित
राजनांदगांव 20 सितम्बर 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शासन की विभिन्न लोकहितैषी योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिले में विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नीट एवं जेईई की तैयारी करने वाले बच्चों की पढ़ाई पर प्राथमिकता से ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने नि:शुल्क सायकल वितरण, गणवेश तथा पाठ्य पुस्तक वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में मध्यान्ह भोजन अच्छी तरह संचालित होते रहना चाहिए। उन्होंने विनोबा एप शिक्षा का अधिकार, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 माह प्रतिमाह छात्राओं को 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना से अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में सुपोषण की स्थिति, मातृत्व वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट, गर्म भोजन, पालक चौपाल सहित अन्य विषयों के संबंध में चर्चा की। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। उन्होंने जिले में संचालित विभागीय छात्रावास आश्रमों तथा निर्माणाधीन छात्रावासों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे कान्ट्रेक्टर्स जो निर्माण कार्यों में रूचि नहीं ले रहे है, उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, आश्रम एवं छात्रावास के मरम्मत कार्य के संबंध में जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती दीक्षा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।