इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में शोध पत्र पढेंगें डा. खगेश गौत्तम

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 22 सितंबर : कुरुक्षेत्र निवासी तथा ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत में विधि संकाय के सीनियर प्रोफेसर डा. खगेश गौत्तम का 6 तथा 7 अक्तूबर को इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में आयोजित होने वाली धर्म कॉन्फ्रेंस में अपने स्वलिखित पत्र का वाचन करने के लिए चयन किया गया है। डा. खगेश गौत्तम कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध अधिवक्ता पृथ्वी नाथ गौत्तम और समाजसेवी श्रीमति नीरा गौत्तम के पुत्र हैं। गौत्तम दम्पत्ति नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। पृथ्वी नाथ गौत्तम जिला टेक्सिएशन बार एसोसिएशन के प्रधान हैं।
डा. खगेश गौत्तम गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र के विद्धार्थी रहे हैं। उन्हे इस कॉन्फ्रेंस यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड द्वारा आमंत्रित किया गया है। डा. खगेश गौत्तम द्वारा द धर्मा ऑफ इमरजेंसी रिथिंकिंग टू इन्वायरमेंटल डिजास्टर विषय पर अपना स्वलिखित पत्र वाचन करेेंगें।
प्रोफेसर डा. खगेश गौत्तम।