अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा भगवान श्री बाल्मीकि जी का प्रगट दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

फिरोजपुर 07 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान बाल्मीकि जी का प्रकट दिवस (वाल्मीकि जयंती) बड़ी श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में सभी सदस्यों और भक्तों ने भजन कीर्तन किया और प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। धर्म के जयकारों के साथ, गलियों में शंखनाद, व फूल बरसा कर प्रभातफेरी का जगह जगह स्वागत हुआ। सचिन नारंग, हरि ओम शर्मा, राजिंदर राजू, साजन वर्मा और अजय ग्रोवर ने भगवान श्री बाल्मीकि जी और प्रभु श्री राम जी के सुन्दर भजन गाए। पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हैं। वाल्मीकि जी को उनकी विद्वता और तपस्या के कारण महर्षि की उपाधि मिली थी। उन्होंने रामायण जैसे महत्वपूर्ण महाकाव्य की रचना की और उन्हें संस्कृत के पहले कवि के रूप में भी जाना जाता है।
सचिन नारंग ने कहा कि 08-10-2025 को पवित्र कार्तिक माह प्रारम्भ हो रहा है। इसलिए सभी सदस्यों से निवेदन है कि अपने घरों में या आस पड़ोस के घरों में भजन कीर्तन/प्रभातफेरी करवाई जाए। इस अवसर प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, संजीव हांडा, गुलशन चावला, दीपक जोशी, प्रवेश कुमार, सरदार अवतार सिंह, देशबंधु तुल्ली, लोकेश तलवार, बोबी धवन, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूता, अरुणा तलवार, शशी व अधिक संख्या में बच्चों व बुजुर्गों ने भाग लिया।