श्री राम जानकी बाल धर्म मण्डल बरचौली चौखड़ा पर आयोजित पांच दिवसीय रामलीला में सीता हरण लंका दहन दृश्य का हुआ मंचन

श्री राम जानकी बाल धर्म मण्डल बरचौली चौखड़ा पर आयोजित पांच दिवसीय रामलीला में सीता हरण लंका दहन दृश्य का हुआ मंचन–
✍️ विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
स्थानीय बरचौली गांव में श्री राम जानकी बाल धर्म मण्डल पर आयोजित पांच दिवसीय रामलीला में रामलीला के चौथे दिन सीता हरण लंका दहन दृश्य का मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया, जिसमें राम सुधीर तिवारी, लक्ष्मण सुमित मिश्रा, सीता यशु तिवारी, हनुमान आकाश तिवारी, सुग्रीव अनुज खरवार, बाली गौरी शंकर, रावण अम्बरीष मिश्रा सिंटू, खर- दूषण विजय मिश्रा एवं सुपुर्णखा का सुन्दर अभिनय सूरज मिश्रा अनुज खरवार व हनी मिश्रा ने किया।
रामलीला में एक तरफ जहां सीता का विलाप सुनकर पंडाल में बैठे रामभक्तों की आंखे नम हो गई,वहीं दूसरी तरफ हास्य कलाकार के रुप में रामराज दुबे व सुरेश मिश्रा ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया।
रामलीला का संचालन अखिलेश तिवारी एवं सच्चिदानंद मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर- रुद्रमणि तिवारी (प्रबंधक), देवी चरन दुबे (उप प्रबंधक), नागेंद्र मिश्रा (अध्यक्ष), सुनील दुबे (उपाध्यक्ष),अखिलेश तिवारी (कोषाध्यक्ष), अनिल तिवारी (उप कोषाध्यक्ष), वीरेंद्र मिश्रा (निर्देशक), धीरेंद्र मिश्रा (उप निर्देशक),धीरज मिश्रा (डायरेक्टर), अंजनी मिश्रा, सभाजीत मिश्रा बिपिन (संयुक्त निर्देशक),अर्पित तिवारी (सोसल मीडिया), रामफेर दुबे, राकेश सिंह (बी.डी.सी.चौखड़ा), पिंटू सिंह, प्रभात मिश्रा एवं भोले तिवारी सहित कई रामभक्त पंडाल में उपस्थित रहें।।