तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अंडरपास से एक अभियुक्त को एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । तथा पकड़े गए युवक की पहचान आरिफ पुत्र मेंहदी हसन निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जब अपने दरोगा प्रदीप कुमार दो कांस्टेबल के साथ रहपुरा अंडरपास पहुंचे । संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ। उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाया गया। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल लेखपाल सागर, कांस्टेबल मनीष चौधरी शामिल थे ।




