पुलिस कर्मी पर पांच युवकों ने किया जानलेवा हमला

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में लाला जी होटल के बाहर एक पुलिसकर्मी पर पांच युवकों ने हमला कर दिया। सीतापुर के लहरपुर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत बालियान छुट्टी पर घर जा रहा था, तभी रास्ते में गाड़ी सवार युवकों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और टक्कर मारकर गिरा दिया। इस दौरान सिपाही का मोबाइल फोन भी टूट गया।
प्रशांत बालियान (वर्तमान तैनाती थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह छुट्टी लेकर सीतापुर से अपने घर मुजफ्फरनगर के लिए निकला था। रास्ते में बस लाला जी होटल, फतेहगंज पश्चिमी पर रुकी थी। प्रशांत बस के पास ही खड़ा था, तभी एक i10 कार (UP25 DK 2817) वहाँ आकर रुकी, जिसमें पांच युवक सवार थे। उनमें से एक युवक ने एक होटल का पता पूछा। सिपाही ने जानकारी न होने की बात कही तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जैसे ही प्रशांत ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, गाड़ी सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी।
हमले के बाद आरोपी हुए फरार:
टक्कर लगने से सिपाही गिर पड़ा और उसका मोबाइल टूट गया। आरोपियों ने धमकी दी कि अब देख लेंगे तुझे कहकर मौके से फरार हो गए।




