वर्तमान समय में सबसे महत्व पूर्ण कार्य वोटर लिस्ट ठीक करना है- हरिश्चंद्र गौत

आजमगढ़ बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय संगठन के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर की गई जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी माननीय हरिश्चंद्र गौतम जी रहे संचालन माननीय चेतई राम जी ने किया बैठक में बसवा कार्य करता तरुण कुमार श्रीवास्तव को नगर क्षेत्र में संगठन मजबूत करने के लिए SIR मैं वोटर लिस्ट को ठीक करने और अपने लोगों को वोटर लिस्ट में आवश्यक रूप से नाम डलवाने का मेहती जिम्मेदारी दी गई बैठक में मनी हरिश्चंद्र गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे महत्व पूर्ण कार्य वोटर लिस्ट ठीक करना है जिसके लिए सबको जागरुक कर उन्हें वोटर लिस्ट में जोड़ना है इसलिए सभी लोगों को इसमें लग जाना है और वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए आवश्यक प्र पत्र एवं फोटो की जानकारी भी देना है इस बैठक में मुख्य रूप से ओमकार शास्त्री विनोद चौहान चेतई राम रामजन्म मौर्य अरुण सिंह अनवर आजमी मनोज यादव प्रदीप कुमार दीपक कुमार रंजीत चौहान तिलकधारी संजीव कुमार गौतम मोहम्मद कैश खान अमित सतपाल सहित नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे




