Uncategorized

विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक: मोहित शर्मा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में कुलपति प्रो. मुकेश पांडे के संरक्षण में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं माय भारत के संयुक्त आयोजन में परिसर स्थित गांधी सभागार में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरेली जनपद के युवा एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित मोहित शर्मा ने भारत सरकार द्वारा यूथ आइकॉन के रूप युवाओं से संवाद करते हुए अपने विचारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश का युवा जागरुक, आत्मनिर्भर, नवाचार और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध होगा। विकसित भारत युवा कनेक्ट आप जैसे युवाओं को अपने विचार, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का अवसर देता है। आपके विचार, आपकी सोच और आपकी ऊर्जा ही भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाएगी। यह कार्यक्रम आपको न केवल अपनी प्रतिभा पहचानने का अवसर देता है बल्कि उसे निखार कर राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का माध्यम भी प्रदान करता हैं। मोहित शर्मा ने युवाओं को डिजिटल इंडिया,आत्मनिर्भर भारत, सामाजिक सुधार और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा जैसे विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और विकसित भारत के लक्ष्यों, पंच प्रण एवं 11 संकल्पों के जरिय युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न आयामों जैसे माय भारत, एनएसएस जैसे सामाजिक संगठनों से जुड़कर कार्य करने के बारे में बताया और हमेशा अपने साथ- साथ समाज, राष्ट्र और देश की उन्नति में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने यूथ आइकन मोहित शर्मा को सम्मानित कर भविष्य में इसी प्रकार सामाजिक सेवा के लिए कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. मुकेश पांडे, कुलसचिव/कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला, राजेश तिवारी, युवा अधिकारी क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ, प्रो. मुन्ना तिवारी आदि उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु जागरूक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel