केंद्र और प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजनाओं पर कर रही है काम : विश्राम कुमार मीणा

कुरुक्षेत्र को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का लक्ष्य लेकर बढ़ेंगे आगे, ब्रह्मसरोवर के क्षेत्र की स्वच्छता का जिम्मा अब नगर परिषद के पास,हुडा के सेक्टरों की निरंतर सफाई के लिए आगामी 7 दिन में एजेंसी को सौंपा जाएगा जिम्मा।
इलेक्ट्रिक बस सेवा के बाद शहर में हॉप ऑन हॉप सिटी बस सेवा को भी शुरू करने की योजना,स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नागरिकों को करें जागरूक, टीम को दें पॉजिटिव रिस्पांस, म्हारी सडक़ एप पर अपलोड करें समस्या, समाधान का मिलेगा फीडबैक।
फरवरी में तैयार हो जाएंगे झांसा, ढांड व पिहोवा-पटियाला मार्ग।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक/ अमित 3 जनवरी : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि देश के कोने-कोने से लोग यहां पर निरंतर आएं। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र को पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की सोच और सुझाव को भी सुमार किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि कुरुक्षेत्र में देश विदेश से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से सुझाव भी लिए गए। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि कहा कि सरकार व जिला प्रशासन कुरुक्षेत्र को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पिछले लंबे समय से शहर में अभियान चलाया हुआ है, जिसे आगे भी निरंतर बनाकर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर के क्षेत्र की स्वच्छता का जिम्मा अब नगर परिषद के पास है। पहले इस क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था केडीबी के पास रहती थी। इसी बात को देखते हुए अब सफाई का जिम्मा नगर परिषद को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि हुडा के सेक्टरों की निरंतर सफाई के लिए आगामी 7 दिन में एजेंसी को जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके बाद सेक्टरों की सफाई में कोई और अच्छे से हो पाएगी। अब तक हुडा सेक्टरों में नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था को देखा जा रहा था।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि शहर में इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया गया है। इसका शेड्यूल व समय सारणी भी जारी कर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक बस सेवा के सफल होने के बाद शहर में हॉप ऑन हॉप सिटी बस सेवा को भी शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, ताकि योग्य व्यक्ति इसका लाभ उठा सके।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नागरिकों को करें जागरूक।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जल्द ही स्वच्छ सर्वेक्षण प्रदेश में होने जा रहा है। प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में कुरुक्षेत्र स्वच्छता की दृष्टि से काफी अग्रणी है। प्रदेश व देश में रैंकिंग के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है। इसमें नागरिकों की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जब भी सर्वेक्षण के लिए टीम शहर में आएगी तब टीम द्वारा नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा। इस दौरान मीडिया, दुकानदारों व आमजन से बातचीत की जाएगी। बातचीत के दौरान नागरिकों को टीम के सामने व अन्य एप पर अपना पॉजिटिव रिस्पांस देना होगा। करीब 30 प्रतिशत अंक नागरिकों की फीडबैक पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2026 में आगामी तीन माह में कुरुक्षेत्र के लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पूरा हो जाएगा। इसे प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद नागरिकों को पांच फाटकों से निजात मिलेगी। इसके अलावा सरकार लोगों को बाइपास जैसे प्रोजेक्ट की भी सौगात देगी। इस प्रोजेक्ट पर सकारात्मक रूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की तरफ से कई बड़ी योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं का असर आगामी दो तीन माह में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 5 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक का भी आयोजन किया जा चुका है।
म्हारी सडक़ एप पर अपलोड करें समस्या, समाधान का मिलेगा फीडबैक।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने म्हारी सडक़ नाम से एक एप को लॉच किया हुआ है। इस एप पर किसी भी सडक़ की समस्या को फोटो के साथ अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही 50 शब्दों में अन्य जानकारी भी डाल सकते हैं। एप पर प्रदेश की सभी सडक़ों को विभागों के अनुसार मैप किया गया है। उन्होंने कहा कि इस एप पर शिकायत का समाधान करने के बाद रिपोर्ट व फीडबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की समीक्षा टीम शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लेगी।
फरवरी में तैयार हो जाएंगे झांसा, ढांड व पिहोवा-पटियाला मार्ग
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि फरवरी माह तक कुरुक्षेत्र से झासा और कुरुक्षेत्र से ढांड मार्ग को तैयार किया जाएगा। इसी तरह पिहोवा से पटियाला मार्ग को भी फरवरी में तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय अधिक सर्दी के कारण मटेरियल ठीक से मिक्स नहीं हो पाता। इसलिए इस काम को कुछ दिनों के बाद शुरू किया जाएगा। इन मार्गों के निर्माण होने के कारण नागरिकों व वाहन चालकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं रहेगी।




