एफपीओ, सहकारी समितियों व कृषकों को ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट लगाने का सुनहरा अवसर

एफपीओ, सहकारी समितियों व कृषकों को ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट लगाने का सुनहरा अवसर
बदायूँ : 04 जनवरी। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (आयल सीड्स) वर्ष 2025-26 योजनान्तर्गत कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in एवं upfposhaktiportal.gov.in पर पंजीकृत एफपीओ व सहकारी समितियों हेतु 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना कराये जाने पर प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत अधिकतम 990000 रुपए तक अनुदान अनुमन्य है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों हेतु मिनी ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट (मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु0 200000 अनुदान अनुमन्य है) प्राप्त किया करने के लिये ऑनलाइन आवेदन 09 जनवरी 2026 तक कृषि विभाग के पोर्टल पर प्राप्त किया जायेगा, जो पूरी तरह से पारदर्शी हैं।




