प्रयागराज माघ मेला में “मां सीता रसोई” के द्वारा साधु-संतों को भोजन करा रही हैं प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी दूरभाष – 9416191877
प्रयागराज,5 जनवरी : प्रयागराज के माघ मेला में इन दिनों देश भर के साधु-संतों का कल्पवास प्रारम्भ हो गया है। जिसमें ‘मां सीता रसोई’ के तत्वावधान में संकटमोचन सेना महिला प्रकोष्ठ, पंजाब की अध्यक्ष, प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर (लुधियाना) के द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किए जा रहे हैं।वह प्रयागराज महाकुंभ की भांति माघ मेला 2026 में भी अपनी पूरी टीम के साथ साधु-संतों के भण्डारों के लिए विशेष रूप से अलग – अलग शिविरों में जाकर अन्न क्षेत्र चला रही है।साथ ही प्रतिदिन हजारों साधु-संतों व निर्धनों- निराश्रितों को भोजन प्रसाद उपलब्ध करा रही हैं।
मां सीता रसोई के प्रबन्धक आचार्य अंशुल पाराशर ने बताया कि प्रयागराज माघ मेला 2026 में ‘मां सीता रसोई’ के द्वारा अन्नक्षेत्र चलाकर साधु-संताें को भोजन प्रसाद ग्रहण कराकर उन्हें दक्षिणा वितरित की जा रही है।यह सेवा 03 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2026 तक चलेगी।
संकटमोचन सेना महिला प्रकोष्ठ, पंजाब की अध्यक्ष, प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर ने कहा कि वे कई वर्षों से अयोध्या और वृंदावन के अलावा अन्य कई तीर्थ स्थानों पर भी “मां सीता रसोई” चला रही हैं। जिनके माध्यम से वे धार्मिक स्थलों पर जा-जाकर इसी तरह साधु-संतों व निर्धनों- निराश्रितों की सेवा करती हैं।उनका प्रयास रहता है कि तीर्थ स्थल पर आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि हमें इस बात की हार्दिक प्रसन्नता है कि हमें प्रयागराज माघ मेले में संतों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।समाजसेवा करने से उन्हें बहुत संतुष्टि मिलती है।इसीलिए उनकी पूरी कोशिश रहती है, कि वे अधिक से अधिक लोगों की अन्न से सेवा कर सकें।




