Uncategorized
मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के उपलक्ष्य में अमृतवेला सदस्यों ने किया भजन कीर्तन

माघ के पुरे महीने अमृत ब्रह्ममुहूर्त में स्नान, भजन, जप तप बहुत लाभकारी- सचिन नारंग
फिरोजपुर 14 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। इस आयोजन का माध्यम गुलशन चावला बने। गुलशन चावला ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जिसका आनंद सभी भक्तों ने लिया। सभी ने मिलकर कीर्तन श्रवण किया। सचिन नारंग, साजन वर्मा और राजू खुंडिया, ने सुन्दर भजनों/भेटों का का गुणगान किया। मकर संक्रांति के महत्व के बारे में बताते हुए संस्था के अध्यक्ष सचिन नारंग ने कहा कि मकर संक्रांति भारत की संस्कृति, विज्ञान और प्रकृति के मेल का पर्व है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ उत्तरायण की शुरुआत होती है,माघ के पुरे महीने ब्रह्ममुहूर्त उठ साधना बहुत लाभकारीजो नई ऊर्जा, खुशहाली और फसल उत्सव का प्रतीक है। इसके बाद हनुमान चालीसा पाठ किया गया और फिर आरती की गई। सचिन नारंग ने एनिवर्सरी गीत गा कर गुलशन चावला को शादी की सालगिरह की बधाई दी। इसके बाद दूध और बिस्किट का प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम चावला, महंत शिवराम दास, संजीव हांडा, सतपाल बजाज, अजय ग्रोवर, राजू ओबेरॉय, हरीश बेरी और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।




