गूंज संस्था ने झुग्गी झोपड़ियों में पहुंच कर खिचड़ी एवं कपड़े किए वितरित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : झुग्गी झोपड़ियां में पहुंचकर खिचड़ी और कपड़े का एक गूंज संस्था ने वितरण किया । समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही एक गूंज सेवा समिति तत्वाधान में नैनीताल रोड किनारे झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कपड़े और खिचड़ी का वितरण किया गया संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा संस्था द्वारा निरंतर समाज सेवा क्षेत्र में सक्रिय रुप से कार्य कर रही है मानव सेवा ही सर्वोपरि है इसलिए सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं आज एक गूंज संस्था की युवा टीम द्वारा खिचड़ी भोज झुग्गी झोपड़ी में जाकर कराया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से पारस सिंह, पीयूष प्रजापति, शिखा सक्सेना, योगेश मौर्य, शिवम, विप्लव गौरव,
मोहिनी वर्मा, संदीप वर्मा, सौरव वर्मा, मनीष, शिव यादव,तूषार शर्मा,देवोजीत पाठक, आलोक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद है ।




