मानव सेवा क्लब ने कराई देशभक्ति गायन प्रतियोगिता

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : मानव सेवा क्लब की ओर से मंगलवार को क्लब के कहरवान कार्यालय के सभागार में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता हुई जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक से बढ़कर एक अच्छे देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये।अनूप जायसवाल प्रथम,कल्पना और मधु वर्मा द्वितीय और डॉ.असित रंजन तृतीय स्थान पर रहे। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का गीत “हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है” को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल पंकज अग्रवाल ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। मधु वर्मा ने ऐ मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत कर वातावरण भावमय कर दिया। वहीं कल्पना सक्सेना ने मेरा रंग दे बसंती चोला गाकर लोगों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में प्रदीप माधवार, इन्द्र देव त्रिवेदी,जितेंद्र सक्सेना,ए.एस.अग्रवाल डा.एम.एम.अग्रवाल, सुनील कुमार शर्मा,अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना, गंगा राम पाल,अजय खरे,सुनीता अग्रवाल, प्रीती सक्सेना सहित अनेक लोगों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और आभार प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया।




