अमृत सरोवर तटों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
स्वच्छता, जल संरक्षण व विकसित भारत – जी रामजी योजना की दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा, 28 जनवरी 2026/ जिला पंचायत अंतर्गत सभी अमृत सरोवर तटों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति श्रद्धा प्रकट की गई।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता, साफ-सफाई एवं जल संरक्षण के प्रति सामूहिक शपथ ली गई। सभी ने अपने ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने तथा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर “विकसित भारत -जी रामजी योजना” के अंतर्गत योजना एवं उनके उद्देश्यों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई। इस दौरान बताया गया कि यह योजना ग्रामीण विकास, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन के माध्यम से देश को विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, स्थानीय ग्रामीण जन एवं महिला समूहों की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी ने सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। अमृत सरोवर तटों पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल गणतंत्र दिवस के गौरवपूर्ण उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि स्वच्छता, जल संरक्षण एवं जनजागरूकता का सशक्त संदेश भी जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा।




