आदेश में हृदय रोगी में लगाया गया दुनिया का सबसे छोटा माइकरा पेसमेकर

कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी) 29 जनवरी : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के हृदय विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कुरुक्षेत्र जिले में पहली बार आदेश अस्पताल में किसी हृदय रोगी में बिना चीर-फाड़ के माइकरा पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया जो आधुनिक कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। इस विलक्षण उपलब्धि की जानकारी देते हुए प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मनिन्द्र हरिया ने बताया कि माइकरा पेसमेकर दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर है जिसे पारंपरिक सर्जरी के बिना हृदय रोगी में लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में न तो शरीर पर कोई बड़ा चीरा लगाया जाता है । डा. हरिया ने बताया कि कई मरीजों को एलर्जी, संक्रमण या अन्य चिकित्सकीय कारणों से पारंपरिक पेसमेकर लगवाने में परेशानी होती है। ऐसे मरीजों के लिए माइकरा पेसमेकर किसी वरदान से कम नहीं है। यह अत्याधुनिक तकनीक सुरक्षित होने के साथ-साथ मरीज के लिए अधिक आरामदायक भी है। उन्होंने कहा कि माइकरा पेसमेकर लगने के बाद मरीज को लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती और वह जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकता है। उन्होंने कहा कि इससे हृदय रोगी का उपचार आसान हुआ है और बल्कि मरीजों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। डा. मनिन्द्र हरिया ने कहा कि आदेश अस्पताल में माइकरा पेसमेकर लगाने की शुरुआत से क्षेत्र के हृदय रोगियों को अन्य प्रदेशों के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह उपलब्धि आदेश अस्पताल की उन्नत चिकित्सा सुविधाओं, अनुभवी डॉक्टरों और आधुनिक तकनीक के प्रति संकल्प को दर्शाती है। माइकरा पेसमेकर के बारे में जानकारी देते डा. मनिन्द्र हरिया।




