जिले की पृथक पहचान स्थापित करने सभी अमले मिलकर कार्य करें : विधायक श्री नेताम
संपूर्णता अभियान 2.0 का जिले में शुभारंभ, आकांक्षी ब्लॉक की बैठक आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर, 29 जनवरी 2026/ भारत सरकार, नीति आयोग के तहत आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान 2.0 के संबंध में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज दोपहर बैठक आहूत की गई, जिसमें कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि 28 जनवरी से 14 अप्रैल तक चलने वाला संपूर्णता अभियान 2.0 के तहत सभी संबंधित अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारी निर्धारित इंडिकेटर्स (संकेतकों) के अनुसार कार्य करें। उन्हांने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक के तहत विभाग प्रमुख ऐसा कार्य करें कि जिले की पृथक पहचान स्थापित हो, इसी उद्देश्य से शासकीय अमले स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी ढंग से निर्वहन करें। बैठक के अंत में विधायक श्री नेताम ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को संकेतक के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की शपथ भी दिलाई।
सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए आकांक्षी ब्लॉक अभियान चलाया जा रहा है, जो सुदूरवर्ती ग्रामों के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर भी इसका वास्तविक क्रियान्वयन हो, इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी समन्वित प्रयास करें। बैठक में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक के इंडिकेटर्स के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु जिले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक को रजत पदक प्राप्त हुआ था। इस वर्ष और बेहतर प्रयास करने से जिले को स्वर्ण पदक हासिल हो, इस उद्देश्य से सभी अधिकारी-कर्मचारियों और फेलो को मिलकर परस्पर समन्वय के साथ कार्य करना होगा। इस दौरान विधायक श्री नेताम ने संकेतक के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की शपथ सभी उपस्थित अधिकारियों व मैदानी अमलों को दिलाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, नागरिक श्री महेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी तथा विभिन्न विभागां के अधिकारियों सहित दुर्गूकोंदल एवं कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सीईओ व फेलो मौजूद थे।
संपूर्णता अभियान 2.0 का जिले में शुभारंभ
संपूर्णता अभियान 2.0 नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत एक राष्ट्रव्यापी जन-अभियान है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कृषि से जुड़े प्रमुख विकास संकेतकों में शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना है। यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा। आकांक्षी जिला कांकेर में दो आकांक्षी ब्लॉक कोयलीबेड़ा एवं दुर्गूकोंदल को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि संपूर्णता अभियान 1.0 के दौरान देशभर में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुईं, जिनमें अनेक आकांक्षी जिलों एवं ब्लॉकों ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि के संकेतकों में पूर्ण या आंशिक संतृप्ति हासिल की। इन्हीं अनुभवों और सीखों के आधार पर संपूर्णता अभियान 2.0 को अधिक केंद्रित रणनीति, मजबूत अभिसरण और व्यापक जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
आकांक्षी ब्लॉक (कोयलीबेड़ा एवं दुर्गुकोंदल) के अंतर्गत प्रमुख संकेतक में 6 माह से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नियमित रूप से पूरक पोषण प्रदाय करना, आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की माप-दक्षता, इन केंद्रों में कार्यशील शौचालय, स्वच्छ पेयजल सुविधा, विद्यालयों में बालिका शौचालय की सुविधाओं का प्रतिशत, गोवंश पशुओं का एफएमडी टीकाकरण का प्रतिशत आदि शामिल है। इसी तरह आकांक्षी जिला के प्रमुख संकेतकों की संतृप्ति के लक्ष्य को हासिल करने विभिन्न विभागों के अभिसरण से अभियान का सतत् क्रियान्वयन किया जा रहा है।




